BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन: चिरेका में आयोजित 77वीं अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशीप 2021-22 का समापन 24 अप्रैल को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला पुर्व रेलवे और चिरेका की बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच कांटे का टक्कर हुआ जिसमें परिणाम शून्य रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट की जरिये से मैच का फैसला किया गया। जिसमें चिरेका को चैंपियन होने का गौरव हासिल हुआ। पेनल्टी शूटआउट के दौरान दोनों ही टीम को चार- चार किक मारने का मौका प्राप्त हुआ। जिसमें चिरेका के बेहतर प्रदर्शन के कारण चिरेका 4-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक एवं संरक्षक,चिरेका खेलकूद संगठन द्वारा चिरेका को चैंपियन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

चैंपियनशीप के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने उप विजेता टीम को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान कियागया ।महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल कूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है,चैंपियनशीपमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा कि जीत हार तो खेल का हिस्सा है। साथ ही सभी विजेताओं और खिलाड़ियों को भी बधाई दी। इस मौके पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी सह अध्यक्ष,चिरेका खेलकूद संगठन, डॉ आर.के मुखर्जी सहित वरीय अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, खेल प्रेमी आदि मौजूद थे। चिरेका खेल कूद संगठन दवारा आयोजित इस रेलवे फुटबॉल चैंपियनशीप में देश भर के रेल जोन तथा स्थानीय सीएलडब्लू टीम सहित कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 मार्च को किया गया था।














