Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन

चित्तरंजन :चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आज 21 जून 2020  को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य लाभ को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने अपने आवास पर “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” का पालन किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने  इस मौके पर  अपने परिवार और मित्रों के संग  योग का अभ्यास किया .इस दौरान कोरोना संकट के सतर्कता के बावत जरूरी निर्देशों का भी ध्यान रखा गया।  सोशल साइट्स पर भी इलेक्ट्रॉनिक संदेश के माध्यम से योग दिवस की जानकारी प्रेषित की गयी।  योग से बेहतर स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता के प्रति लाभ का भी संदेश दिया गया। चिरेका की सहायक इकाई डानकुनी , कोलकाता स्थित कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन  किया गया।