Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका महाप्रबंधक ने स्मारक व्याख्यान में हिस्सा लिया

चित्तरंजन, 5 जनवरी 2022 : श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने वीबेक्स मीट के माध्यम से 4 जनवरी 2022 को आयोजित आर.के वीर स्मारक व्याख्यान में “भारतीय रेल पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव टेक्नोलॉजी में नए रुझान” पर प्रमुख अंतर्दृष्टि में भाग लिया और प्रस्तुति दी।

श्री कश्यप ने अपने व्याख्यान में विद्युत इंजनों की विभिन्न प्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भारतीय रेलवे की रेलइंजन इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान रेलइंजन में उपयोग की जा रही तकनीकों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने भविष्य की योजनाओं और भारतीय रेल की दृष्टि, तकनीकी प्रगति, स्वदेशी विनिर्माण आदि पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये।

श्री वी.के.यादव, रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, श्री एन.वेंकेटेसन, पूर्व सदस्य-इलेक्ट्रिकल, रेलवे बोर्ड;  श्री राजेश तिवारी, पूर्व सदस्य-ट्रैक्शन रेलवे बोर्ड सहित इस स्मारक व्याख्यान में अन्य वक्ताओं भी भाग लिया और प्रस्तुति दी।