Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका महाप्रबंधक ने किया कारख़ाना का निरीक्षण

चित्तरंजन,16.12.2021:-चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चि.रे.का)के महाप्रबंधक, श्री सतीश कुमार कश्यप, ने वरिष्ठ अधिकारियों के दल के साथ 14 दिसंबर, 2021 को कारखाना एवं विभिन्न शॉपों और भंडार गृहों तथा जीएसडी का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय ने शलून साईडिंग पथ से लेकर शॉप तक जाने वाले पथ के दोनों ओर रखे हुए पुराने और बहुत दिनों से उपयोग में न लाये जाने वाले सामान और मालों का शीघ्र प्राथमिकता के तौर पर उचित समाधान के निर्देश दिये। श्री कश्यप ने विभिन्न शॉपों,टीपीटी,स्टोर डिपार्टमेंट,पी वार्ड सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया और उपस्थित सक्षम पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान संबंधित शॉपों के विभागीय प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी और पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।


चिरेका द्वारा रेलइंजन उत्पादन की गति क्षमता और गुणवत्ता बनाये रखने का भी आह्वान महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित चिरेका कर्मियों से किया। उन्होंने संबंधित वर्कशॉपों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बेहतर तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को लेकर बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कोविड -19 के सुरक्षित उपायों को लेकर नियमों का पालन किया गया।