Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका पर आधारित “कॉफी टेबल बुक” का महाप्रबंधक द्वारा विमोचन

चित्तरंजन; 01 जुलाई 2020; अपने स्थापना के वर्ष 1950 से वर्ष 2020 तक  के  शानदार  सफलता  के 70 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) द्वारा आज, एक “कॉफी टेबल बुक ” का अनावरण किया गया ।  इस खुबसूरत पुस्तक  का विमोचन , श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका के कर कमलों द्वारा किया गया । प्रशासनिक कार्यालय सभा कक्ष में चिरेका  के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारीगण उपस्थित  थे । इस कार्यक्रम में कोविद -19 महामारी  से  सतर्कता के बाबत, आपसी दूरी और मास्क का उपयोग ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

ज्ञात हो कि, वर्ष 1950 से लेकर अब- तक, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना की विकास गाथा को इस पुस्तक  में सचित्र संजोया गया है । जन संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित इस सचित्र संग्रह पुस्तक का शीर्षक “ENGINES OF CHANGES” दिया गया है । यह पुस्तक चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के जीवंत 70 वर्ष की शिखर यात्रा में निरंतर बदलाव और विकास की गौरव यात्रा को दर्शाता  है । आशा है  पाठकों को यह पुस्तक पसंद आयेगी ।