चित्तरंजन,;चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका) ने 40+ रेलइंजन उत्पादन को निरंतर जारी रखते हुए चालू वित्त वर्ष 2021- 22 के अगस्त महीने में 46 विद्युत रेलइंजनों का उत्पादन कर एक और इतिहास रचा।यह किसी भी वित्तीय वर्ष के अगस्त महीने में चिरेका द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ रेलइंजन उत्पादन है।यह उल्लेखनीय उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों और समर्पण से प्राप्त हुई है। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए चिरेका की पूरी टीम को बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है कि चिरेका इस चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादन लक्ष्य को फिर से हासिल कर एक और मील का पत्थर साबित करने में सक्षम होगा।














