Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका डीवी बॉयज (बांग्ला/हिंदी माध्यम) के शैक्षणिक परिणाम घोषित

12वीं कक्षा की परीक्षा में  88.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

चितरंजन;16 जुलाई 2020: चिरेका रेलनगरी स्थित देशबंधू बॉयज स्कूल (हिंदी माध्यम) में एआइएसएससीई- 2019- 2020 की 12वीं कक्षा की परीक्षा में  88.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैएक नज़र में परिणाम कुल परीक्षार्थी संख्या- 76 ,कुल उत्तीर्ण संख्या- 67,कुल पास प्रतिशत- 88 .10 .विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र आशीष आषु ने 93.6 प्रतिशत, कला संकाय के छात्र अमन कुमार ने 91.6 प्रतिशत, कॉमर्स संकाय के छात्र अनिरुद्ध कुमार ठाकुर ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। 10 वीं कक्षा की परीक्षा में  42.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है, कुल परीक्षार्थी संख्या- 93, कुल उत्तीर्ण संख्या- 39, कुल पास प्रतिशत- 42.39, विद्यालय के अमित कुंडु ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है . इधर चिरेका रेलनगरी स्थित देशबंधू बॉयज स्कूल (बंगला माध्यम) में डब्लूबीबीएसई-2019- 2020 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में  88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। एक नज़र में परिणाम :कुल परीक्षार्थी संख्या – 25 , कुल उत्तीर्ण संख्या – 22, कुल पास प्रतिशत – 88, विद्यालय के छात्र अशेष कृष्ण दत्ता ने उच्चतम अंक 510 (73 प्रतिशात) प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।