चित्तरंजन, 09 मार्च 2020: उत्तरमध्य रेल द्वारा आगरा में 4 से 6 मार्च 2020 तक आयोजित, 49 वीं अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप 2019-20 में चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की कु. प्रणति नायक ने व्यक्तिगत, संतुलित बीम, अनईवन बार और टेबल वॉल्ट में चार स्वर्ण पदक और फ्लोर एक्सर्साइज़ में एक कांस्य पदक जीता। दूसरी ओर, चिरेका की कु. स्वस्तिका गांगुली ने भी फ्लोर एक्सरसाइज़ में एक रजत पदक और व्यक्तिगत, अनईवन बार और टेबल वॉल्ट में तीन कांस्य पदक जीते। श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक ने जिमनास्टिक टीम से मुलाकात की और टीम के सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर चिरेका खेलकूद संगठन के अध्यक्ष एवं पीसीईई, श्री राम प्रकाश भी उपस्थित थे।
चिरेका जिम्नास्टिक टीम सदस्य: कु. प्रणति नायक, कु. स्वस्तिक गांगुली, कु. अर्पिता मलिक, कु. संगीता विसवास, कु. राही मंडल और कोच – श्रीमती सोनाली कोमार।














