शील्ड संग फोटोग्राफी कर इसे बनाया यादगार
OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, चितरंजन: विश्व की सर्वाधिक विद्युत रेलइंजन उत्पादक चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार2022 के तहत 28 मई 2022 को भुवनेश्वर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान “बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड 2022” रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर माननीय रेल मंत्री,भारतसरकार,श्री अश्वनी वैष्णव ने चिरेका महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार कश्यप सहित मंच पर उपस्थित वरीय अधिकारियों की टीम को उत्पादन इकाई आईसीएफ चेन्नई के साथ संयुक्त रुप से शील्ड प्रदान किया।

इस उपलब्धि के लिए चिरेका परिवार के कारखाना और प्रशासनिक भवन में,श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक,वरिष्ठअधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों की टीम केसाथगर्वकेपलसाझाकिए और प्राप्त बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड के साथ समूह फोटोग्राफी कर इसे यादगार और गौरवशाली बनाया। इस उपलब्धि के लिए चिरेका परिवार के लोगों ने खुशी का इजहार किया। इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि कुशलऔरकेंद्रितकर्मचारियों के अथक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है।














