
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के 70 गौरव शाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चित्तरंजन उच्च विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) परिसर में स्कूलों के छात्र – छात्राओं के मध्य अंतर विद्यालय वाक्य,निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 200 छात्र – छात्रा प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में चित्रकला में 3 समूह ,निबंध प्रतियोगिता में 3 अलग – अलग भाषाओँ में 2 समूह और वाक्य प्रतियोगिता में एकल समूह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक द्वारा चयनित सभी अलग प्रतिस्पर्धा के विजताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.














