Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका के जुलाई 2024 ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित 5 कर्मवीर: असाधारण योगदान के लिए किया गया सम्मानित

ओम प्रकाश शर्मा ,चित्तरंजन, 20 अगस्त 2024: चिरेका के यांत्रिक, विद्युत, और लेखा विभाग के पांच कर्मठ कर्मचारियों को जुलाई 2024 के “मैन ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। महाप्रबंधक श्री हितेंद्र मल्होत्रा के कर कमलों द्वारा इस सम्मान से नवाजे गए इन कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम की है।

सम्मानित कर्मचारियों में शामिल हैं:

श्री मुकेश कुमार (तकनीशियन-1/वेल्डर, यांत्रिक विभाग): WAG 9/HC के शेल फैब्रिकेशन और WAP 5 कैब कन्वर्शन में उनके उत्कृष्ट कार्य ने उन्हें इस पुरस्कार का हकदार बनाया।

श्री सौरव गुंइ (लेखा लिपिक, लेखा विभाग): Public procurement मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 150 से अधिक उच्च स्तरीय कार्यों का सफल संचालन कर इन्होंने यह सम्मान अर्जित किया।

श्री राम पुकार सिंह (वरिष्ठ तकनीशियन, विद्युत विभाग): एंगुलर रिंग फिटमेंट के नए आइडिया से ट्रैक्शन मोटर्स की गुणवत्ता में सुधार कर इन्होंने सभी को प्रभावित किया।

श्री जितेंद्र प्रसाद (वरिष्ठ तकनीशियन, यांत्रिक विभाग): एक्सल उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान और CNC ATL मशीनों की प्रोग्रामिंग में विशेषज्ञता के कारण इन्हें यह पुरस्कार मिला।

श्री गोलक बिहारी पात्रा (तकनीशियन-III, विद्युत विभाग): HBPanel के उत्पादन कार्य और नए जाँच उपकरण के विकास में उनके योगदान को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया गया।

महाप्रबंधक महोदय ने इन सभी कर्मियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चिरेका के ये प्रतिभाशाली कर्मचारी न केवल अपने-अपने विभागों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि इनके योगदान ने चिरेका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।