
OM SHARMA: चित्तरंजन ,14.12.2020; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के नये महाप्रबंधक, एस के कश्यप ने बीते 26 नवंबर 2020 को कार्यभार सँभालते ही चिरेका के चौमुखी विकास को रफ्तार देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये । इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने चित्तरंजन और डानकुनी स्थित सहायक इकाई का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमबद्ध परिभ्रमण और निरीक्षण किया । महाप्रबंधक महोदय ने चिरेका में स्वच्छता अभियान पर जोर देने के साथ साथ गुणवत्ता युक्त विद्युत रेलइंजन उत्पादन क्षमता को गति देने के दिशा निर्देश दिए ।
महाप्रबंधक महोदय ने संबंधित विभागीय प्रमुखों को चिरेका में उपलब्ध जन-स्वास्थ्य, चिकित्सा व्यवस्था, जल एवं विद्युत आपूर्ति, शिक्षा तथा कर्मचारी कल्याण सुविधा व्यवस्था और रेल नगरी में उपलब्ध अन्य बुनियादी सुविधा जैसे बाज़ार, सामुदायिक भवन इत्यादी में जन सेवा सुचारू और सुलभ करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कर्मचारियों के आवासों तथा बाज़ार इत्यादि का भी स्वंय निरिक्षण किया ।
महाप्रबंधक महोदय की इन तमाम कल्याणकारी और विकासोन्मुख प्रयासों की चिरेका के कर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं तथा कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने सहृदय स्वागत किया है ।
आशा है कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में चितरंजन रेलइंजन कारखाना के नये महाप्रबंधक, श्री एस के कश्यप के मार्गदर्शन में बुलंद हौसले के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को भी पार कर भारतीय रेल के फलक पर विद्युत् रेल इंजन निर्माण के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखेगा ।















