Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरकुंडा नगर परिषद के टाउन हॉल में दो दिवसीय स्वरोजगार मेला का आयोजन

BHARATTV.NEWS,निरसा : आज़ादी के अमृतमहोत्सव पर चिरकुंडा नगर परिषद के टाउन हॉल में दो दिवसीय स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता रही। मौके पर नप अध्यक्ष डब्लू बाउरी,उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, ईओ विनोद कुमार कर्मकार सहित सभी वार्ड पार्षद रहे। कार्यक्रम में सभी को फूल बुके देकर स्वागत किया गया।

मेला में 10 बैंको द्वारा लोन स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों को लोन चेक वितरण किया गया। वही इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा कला निकेतन भूमि धनबाद के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम झांकी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मेला में लोन मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया। उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया पत्र पढ़कर लोगो के बीच रखा। नगर परिषद चिरकुंडा के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दो दिवसीय लोन मेला में अबतक 1करोड़ 30 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया है। हालांकि मेला में कितने लाभुक ने आवेदन जमा किये है जिसकी जानकारी नहीं दी गई।