OM SHARMA, चित्तरंजन : मन्तार सिंह के सेवानिवृत होने के लगभग एक महीने बाद चितरंजन रेलइंजन कारखाना ( चिरेका) के नए जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में चित्रसेन मंडल ने अपना योगदान दिया। हलाकि इस मामले में चिरेका जनसंपर्क विभाग की ओर से अभी तक कोई भी प्रेस रीलिज जारी नहीं की गई है। विदित हो कि चिरेका के पूर्व वरिष्ट जनसंपर्क पदाधिकारी मन्तार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद महीने भर से रिक्त था। इस संबंध में जनसंपर्क पदाधिकारी चित्रसेन मंडल ने बताया कि बीते 23 मार्च को ही उन्होनें अपना योगदान चिरेका में दिया है। इससे पहले चित्रसेन मंडल पूर्व रेलवे में सहायक वाणिज्यक प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी के रुप में कार्यरत थे।
चित्रसेन मंडल बने चिरेका के नए जनसंपर्क अधिकारी















