BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। चित्तरंजन के फतेहपुर में देवाशीष घटक स्मृति मंच क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। टीएमसी नेता श्यामल गोप, छात्र नेता मिथुन मंडल और अन्य ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। श्यामल गोप ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार हर वर्ग, जाति, धर्म के लोगों को हमेशा प्रेरित किया करते थे। लोगों के जीवन में ऊर्जा भरने वाले विचारों के चलते, आज उनके जन्मदिन के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।














