Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन में तृणमूल कांग्रेस के सक्रीय सदस्य बलराम सिंह की गोली मारकर हत्या

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है

BHARATTV.NEWS,कोलकाता। । चित्तरंजन क्षेत्र का तृणमूल का सक्रिय सदस्य लगभग 38 वर्षीय बलराम सिंह की हत्या शुक्रवार शाम गोली मारकर कर दी गई। गोली उसके सीने और माथे पर लगी है। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा तृणमूल के सदस्यगण मौके पर पहुंचे जहां से उसे स्थानीय चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ति कराया गया। घटना आरके गेट के पास घटी। मौके पर से एक स्कूटर बरामद हुआ है जिसका नम्बर डब्ल्यूबी 38 ए टी 4463 है। यह गाड़ी किसी फटीक चन्द्र दत्त के नाम से है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मामले में इलाके के तृणमूल नेताओं ने गहरा षोक प्रकट किया है और फिलहाल कुछ भी बताने की हालात में नहीं है। विदित हो कि पिछले साल भी चित्तरंजन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। थोड़ी देर में विस्तृत खबर और पढ़ें।