
जामतारा। जामतारा बड़ोलीगढ़ सन्त पीटर चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संडे स्कूल के बच्चे, महिला मंडली और अन्य ने जमकर हिस्सा लिया। बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के गीतों पर ग्रुप सांग, एक्शन सांग, प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सदरी गीतों पर भी लोगो ने जमकर आनंद लिया मौके पर सभी बच्चों और मेहमानों को पुरस्कृत किया गया. पास्टर केबी खलखो ने बताया कि चर्च में आने वाले परिवारो के बीच एक दूसरे के गिफ्ट का लॉटरी के द्वारा आदान प्रदान किया गया। छोटी बच्ची एलिया रोज ने बाईबल के वचन का कंठन्स पाठ किया।















