Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन बरियल ग्राउंड को प्रदूषित कर रहे हैं शवयात्री

नशीले लोगों और वर्ज्य पदार्थों का अड्डा बना समसान ,दिख रहा है सामाजिक चेतना का अभाव

BHARATTV.NEWS.CHITTARANJAN: सफाई के लिए सर्वश्रेष्ठ अवार्ड गोल्डन पिकॉक प्राप्त रेलवे का चित्तरंजन शहर के बरियल ग्राउंड को कुछ शव यात्री ही प्रदूषित कर रहे हैं।
हालांकि प्रदूषण रोकने के लिए ही रेलवे ने डस्टबिन और इलेक्ट्रिक ओवन की व्यवस्था शुरू की है लेकिन शव यात्रियों के द्वारा सफाई का ख्याल नही रखा जा रहा है।
जहाँ तहाँ आज नदी के तटों पर शवों के अवशेष और कपड़े, दवाइयां, बिछावन, अधजली लकड़ियां, बर्निंग घाट को प्रदूषित कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बरियल ग्राउण्ड में मुस्लिमो का कब्रगाह, ईसाईयों का ग्रेव यार्ड और बच्चों के दफ़नाने के लिए अलग अलग व्यवस्था है।


लेकिन कुछ शवयात्रियों ने इस जगह को भी शराब का बार बना दिया है। जहां तहां शराब, सिगरेट, और नशीले पदार्थों की खाली बोतलें और रैपर ने बरियल ग्राउंड को नशे का अड्डा बन गया है।
लोगों में प्रमोद कुमार , अनिल कुमार, आदी ने कहा कि सहानुभूति वस कुछ लोग इसका विरोध नही कर पाते हैं। लोगों के गम और दुख बांटने आने वाले लोगों में समझ की कमी है लेकिन समसान जैसे सार्वजनिक और पवित्र स्थल पर नशे को रोका जाना चाहिए।’


इस बारे में इंटक नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हर बात के लिए प्रशासन को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है,चित्तरंजन में शराब की कोई दुकान नही है शराब पर रोक है। फिर भी शराब लोग बाहर से लेकर आते हैं। ये तो सामाजिक चेतना वाली बात है। लोगों को खुद सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। हमे करना चाहिए या नही। प्रशासन औऱ समसान कमेटी को भी विचार करना चाहिए कि वहां जागरूकता फैलाये और निगरानी की भी व्यवस्था करे।
चिरेका प्रशासन के डीजीएम औऱ पीआरओ से भी दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो कोई उत्तर प्राप्त नही हुआ। . REPORT PANKAJ