
BHARATTV.NEWS, CHITTARANJAN: चितरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी में आज दोपहर आरपीएफ हेड कांस्टेबल विश्वजीत दास (५२)की मृत्यु चितरंजन थाना प्रभारी के वाहन से टकराकर घटनास्थल पर ही हो गई। घटना श्रीलता मैदान संलग्न एथलेटिक क्लब के सामने गोल्ड मोहर के चौराहे पर घटी। घटना के बारे में बताया जाता है कि चितरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार तत्काल घटना की जानकारी अपने उच्च पदाधिकारियों को द।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे और आरपीएफ में शोक की लहर फैल गई। तत्काल पुलिस एवं आरपीएफ के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आनन-फानन में विश्वजीत दास को चितरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिर पर चोट लगने की वजह से काफी रक्तस्राव अधिक हुआ। बताया जाता है कि अपनी ड्यूटी समाप्त कर हेड कांस्टेबल अपने स्कूटी के सहारे चितरंजन देशबंधु कॉलेज संलग्न अपने आवास आरपीएफ बैरक में लौट रहे थे। बताया जाता है कि 2019 में वह बदली होकर चितरंजन आए थे घटना की सूचना उनकी पत्नी उनके परिवार को दे दी गई है।














