विन्दापाथर जामताड़ा : विन्दापाथर थाना क्षेत्र के शरणापाड़ा चांदनी चौक पर पांच छः सौ की संख्या में डम्फर मालिक और डम्फर ड्राइवरों ने 19 अप्रैल को प्रातः छः बजे से ही सड़क पर आ गए और हाइवा नहीं चलने देंगे का नारा बुलंद करने लगा।

ज्ञात रहे क्ई गत क्ई दिनों से चितरा कोलियरी से डम्फर द्वारा कोयलें की ढुलाई नहीं किया जा रहा है।डम्फरों द्वारा ही चितरा कोलियरी से कोयला को जामताड़ा रेलवे साइडिंग पंहुचाया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में नया टेंडर लेने वाले नया कंपनी शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने सप्लाई का काम लिया हुआ है।नया कंपनी शर्मा ट्रांसपोर्ट का कहना है कि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक की कोयला ढुलाई भाड़ा 135 रू./प्रति टन ही दिया जाएगा। इससे अधिक भाड़ा नहीं दिया जायेगा। कंपनी शर्मा ट्रांसपोर्ट का कहना है कि यदि डम्फर द्वारा कोयलें की ढुलाई उपरोक्त दर पर नहीं करेंगे तो कंपनी इसके बदले हाइवा चलायेंगे और कोयलें को जामताड़ा रेलवे साइडिंग पहुंचायेंगे।
इसी के विरोध में तमाम डम्फर मालिक और ड्राइवर आज शरणापाड़ा चांदनी चौक पर एकत्रित हो गए और हाइवा नहीं चलने देंगे नारा लगाते हुए सड़क पर उतरे थे।
डम्फर एसोसिएशन का कहना है कि इसके पूर्व सप्लाई कंपनी एस पी एस हमलोगों को 185 रू./टन ढुलाई भाड़ा दे रहा था।अब तो डीजल- तैल का दाम भी सौ रुपए प्रति लीटर हो गया है। ऐसे में कम भाड़ा में कैसे डम्फरों को चलाया जाएगा?
एसोसिएशन का तर्क है कि ऐसा करके कंपनी डम्फरों से ढुलाई बंद करना चाहती है और हाइवा चलाना चाहती है।मगर डम्फर एसोसिएशन ऐसा होने नहीं देंगे।
एसोसिएशन का कहना है कि हम-सब स्थानीय लोग हैं।हमलोगों ने किसी तरह पूंजी लगाकर डम्फर खड़ा कर चितरा कोलियरी से जामताड़ा साइडिंग तक की कोयला ढुलाई का काम कर रहे हैं।डम्फर बंद कर देने से हमलोग बेरोजगार हो जायेंगे। हमलोगों के परिवार का भरण-पोषण कहां से करेंगे? इसलिए एसोसिएशन यहां हाइवा चलने नहीं दिया जायेगा।
डम्फर एसोसिएशन की मांग है कि हमलोगों को कंपनी उचित भाड़ा दे और डम्परों को ढुलाई के काम में उपयोग करें। आज आन्दोलन से सड़क किनारे काफी संख्या में डम्फर मालिक और ड्राइवर जुटे हुए थे। युवा वर्ग ही ज्यादा संख्या में देखने को मिल रहा था। एसोसिएशन ने किसी का नाम नहीं छापने का अनुरोध किया है। हड़ताल आगे भी जारी रहेगा ऐसा घोषणा भी किया गया है। इसे लेकर तीनों थाना के पुलिस- विन्दापाथर,खागा, और चितरा अपने अपने क्षेत्र में तैनात देखी गई। REPORT: DHANESHWAR SINGH














