चिरेका में कोरोना संक्रमण रोकथाम पर आव्हान
चित्तरंजन, 04.08.2020 : चितरंजन शहर में इन दिनों देखा जा रहा है कि कोविड-19 के मामले बढ़ गए हैं। वर्तमान में चितरंजन के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में पांच रोगी कोरोना संक्रमित इलाजरत है। चितरंजन के 9 निवासी यहाँ भर्ती सामान्य बीमारियां जैसे बुखार, सांस की तकलीफ, गले में जलन इत्यादि के लक्षण के साथ भर्ती हुए थे। डॉक्टर की सलाह पर उनका स्वैब टेस्ट जांच के लिए भेजा गया , जहां रिपोर्ट के अनुसार 5 कोरोना संक्रमित पाये गए, शेष 4 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । इन मरीजों के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद रेल नगरी के लोगों में भी भय का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता और सुरक्षा के बाबत अपील की है कि चिरेका तथा दानकुनी इकाई में कार्यरत सभी लोग सावधानी बरतें और नियमों का पालन कर अन्य को भी ऐसा करने की सलाह दें। कार्यालय या कारखाने में आने – जाने से लेकर, घर से बाहर जाने और बाज़ार जाने से पहले मास्क जरूर लगाएँ। आपसी दूरी का ख्याल रखें, हैंड सेनीटाइजर तथा साबुन का नियमित उपयोग करें ।
चितरंजन प्रशासन की तरफ से सभी प्रवेश और निकासी द्वार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मेन गेट और कार्यालय में प्रवेश से पहले पहचान पत्र दिखाना और आने के कारण बताने होंगे । साथ ही कार्यलय कर्मियों को भी सतर्कता के नियमों का पूरा पूरा ख्याल रखना होगा। महाप्रबंधक कार्यालय , वर्क्स ऑफिस, कारख़ाना और अन्य सहयोगी कार्यालय में प्रवेश को लेकर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। यहां भी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी । एक ही द्वार से ऑफिस में प्रवेश मिलेंगे।
सनद रहे की चितरंजन शहर निवासियों ने पिछले कुछ महीने ( कोरोना आरंभ काल ) से सामूहिक प्रयास के तहत कोरोना की रोकथाम पर गंभीरता के साथ किया है। उसी प्रयास और एकजुटता के सहारे फिर से कोरोना को नजदीक नहीं आने देने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है।
आशा है कि चितरंजन वासी एवं दानकुनी इकाई के कर्मचारी इस महामारी को रोकने में कामयाब होंगे। प्रशासन ने अनुरोध किया है कि कोविड – 19 को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते। अपरिचित को अपने कार्यालय में प्रवेश से निषेध करें , साथ ही सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर कोरोना संकट को हराएँ। खुद की सावधानी और बचाव में ही लोगों का हित और सुरक्षा निहित है। खुद बचे लोगों को बचाएं ।
सेवा में,
समाचार संपादक
जनसंपर्क विभाग,चिरेका/ चित्तरंजन द्वारा जारी है.अधिक जानकारी के लिए टेलिफोन नं.. : 09163340004















