फतेहपुर जामताड़ा, धनेश्वर सिंह: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी मोड़ पर जिसे चितरा मोड़ भी कहा जाता है, वैरियर लगा कर पुलिस को चार पहिया वाहनों और भारी मालवाहक वाहनों की कागजातों की जांच करती पुलिस को देखी गई। पुलिस पुछताछ कर उसे सही निर्देश देते देखी गई।












