रूपनारायणपुर में लगभग लाखों के मकान और जमीन के मालिक बताये जा रहे

आसनसोल। रूपनारायणपुर एसबिआई बैंक के सामने ही एक ट्रक ने कुचलकर एक होमियोपैथिक चिकित्सक की जान ले ली। मृत व्यक्ति की पहचान प्रदूम उर्फ चंदन मजूमदार 48 वर्ष बताया जा रहा है।
पता चला है कि उनकी बाइक 25 अगस्त की सुबह करीब 9.30 बजे रूपनारायणपुर स्टेट बैंक के बाहर बैंक की लम्बी कतार लगी हुई थी। उनके पास सड़क के दोनों ओर बहुत सारी बाइक और कारें थीं। उस समय ट्रक रूपनारायणपुर से चितरंजन की ओर जा रहा था, उस समय प्रद्युम मजूमदार उर्फ चंदन अपनी बाइक से ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों का कहना है दिनो दिन सड़क को अतिक्रमण किये जाने के कारण सड़क के किनारे अब जगह उतनी बची नही है जिसके कारण इस प्रकार की घटना आये दिन देखने को मिल रही है। देंदुआ से लेकर एचसीएल रोड तक जगह जगह अतिक्रमणमुक्त कराने की कोई पहल नजर नहीं आ रहा है और उसका खमियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।
आक्रोशित लोगों ने कहा कि लोगों को बैंक में प्रवेश करने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, उनकी बाइक और कार सड़क पर खड़ी रह्ती है। उन्हें रखने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। नतीजतन, जब कोई ट्रक या बस निकलती है, तो सड़क के किनारे उतरने की जगह नहीं होती है। अगर आज फुटपाथ पर कब्जा नहीं होता तो चंदनबाबू इस तरह नहीं मरे होते। बताया जाता है की रूपनगर में उनका लम्बा चौड़ा मकान है और यहाँ उनकी पत्नी नही रह्ती है। उनके रिश्तेदारों को पुलिस ने खबर दे दी है।















