BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद के वार्ड नम्बर 6 ग्लोरी गार्डन में सोमवार को साढ़े 7 लाख रुपये की लागत से विकास योजनाओं की शुरुआत नप अध्यक्ष कमल गुप्ता औऱ उपाध्यक्ष शांति देवी ने नारियल फोड़ कर किया। योजना के तहत इस इलाके में 6 सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि शहर के हर गली मोहल्ले में एक भी नाली सड़क को अधूरा नही छोड़ा जाएगा। सबका पक्कीकरण किया जाएगा। जो कार्य छूट गए है उसे अगली योजना में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने संवेदक याशर नवाज को कार्य में कोताही नही बरतने का निर्देश दिया। मौके पर जेई सूरज कुमार, वार्ड पार्षद साधन महतो, सलिल रमन आदि मौजूद थे।














