BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा: आज फतेहपुर प्रखंड मुरीदी शिव मंदिर के सामने स्टेट हाईवे गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक पर सवार मां बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गई आनन-फानन में थाना प्रभारी की पहल पर सीएचसी पहुंचाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक होंडा बाइक वाले जो अधिक जख्मी हुए हैं । दूसरा हीरो ग्लैमर गाड़ी वह भी देवघर जिला अंतर्गत वास्कोपी का रहने वाला बताया जाता है।
गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर दो बाइकों की भिड़ंत















