
मिहिजाम। गोरायनाला स्थित चरका पहाड़ी मंदिर के समीप नव निर्मित भगवान शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई। लगभग दो सौ से अधिक माता व बहनों ने तीन किलो मीटर दुर अजय नदी से कलश मे जल भर पैदल मंदिर पहुंची। इस दौरान भगवान शिव के गगणभेदी हर हर बम, हर हर महादेव के जयकारा से इलाका भक्तिमय हो गया। पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्ण की। धार्मिक अनुष्ठान के उपरान्त दोपहर को महा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लेकर खिचड़ी भोग का आनंद लिया। वहीं देर शाम से ही मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रम के साथ रात्री जागरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोरायनाला समेत आस पास के सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। report pankaj














