BHARATTV. न्यूज़: निरसा/धनबाद: कुमारधुबी ओपी से महज एक सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। मामला मंगलवार देर रात दो बजे का है। आठ से दस की संख्या में अज्ञात अपराधी दीवाल फांद कर कुमारधुबी क्लब के पीछे रहने वाली नर्स रेखा साहू के घर में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी रेखा साहू ने बताया कि रात के लगभग दो बजे आठ से दस की संख्या में अज्ञात अपराधी दीवाल फांदकर उनके घर में घुस गए। वह उस वक्त अपने घर के पूजा वाले कमरे में सो रही थी। तभी अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके हांथ पैर बांध दिए। उनके मुंह पर सेलोटेप साट दिया। इतना ही नहीं उनमें से एक अपराधी रेखा के पेट पर बैठ गया और उसके चहरे पर घुसे और फाइट से प्रहार करने लगा। रेखा के कान से सोने के झुमके और उंगली में पहनी हुई अंगूठी भी उतार ली। रेखा ने बताया कि वह लोग मारपीट कर उससे अलमारी की चाभी ले ली और अलमारी में रखा नगद पचास हजार रुपया और और कुछ अन्य जेवर भी ले गए। रेखा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पास में रहने वाले रवि यादव के साथ रास्ते को लेकर उनकी काफी बहस भी हुई थी। उन्होंने आशंका जताई है कि शायद इस घटना के पीछे उसी का हांथ हो। रेखा ने घटना की सूचना कुमारधुबी पुलिस और पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष साव को दी। घटना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कहा कि लिखित शिकायत के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।














