प्रचंड गर्मी में मीठी शरबत ने लोगों को पहुंचाई राहत
रानीगंज। चांदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिक्ख धर्म के पांचवे गुरू , गुरू अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में छबील लगाकर लोगों को मीठा शरबत पिलाया गया।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल के सरदार गुरचरण सिंह ने कहा की सिक्खों के पांचवे गुरु अर्जुन देव साहब जी विश्व को सरबत दा भला का संदेश देने वाले विश्व शांति की पहल करने वाले गुरु थे। गुरुजी ने मानवता को शांति का संदेश दिया था। सुखमणि साहिब गुरु जी की अमर वाणी है।

वही आसनसोल सिख समाज के सरदार कुलवंत सिंह, सरदार गुरमीत सिंह सलूजा ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, दविंदर सिंह मुख्य रूप से मौके पर उपस्थित थे















