गरमी के मौसम में हुई इस शहादत को ध्यान में रखते हैं लोगो में चने और ठंडा शरबत पिलाया जाता है
OM SHARMA,BHARATTV.NEWS,CHITTARANJAN: सिखो के 5वे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी की 411 शहादत दिवस को ध्यान में रखते हुए चित्तरंजन की समाज सेवी संस्था पंजाबी सांस्कृतिक संघ द्वारा चित्तरंजन रेल नगरी के चिल्ड्रन पार्क निकट लोगों में चना एवं शीतल शरबत का वितरण किया गया।

सुबह तकरीबन 10 बजे सुरेंद्र सिंह छाबड़ा द्वारा अरदास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। फिर पंजाबी सांस्कृतिक संघ के सदस्यों ने सिखो के निशान साहेब को नमन किया गया। इस अवसर प संस्था के सचिव विजय बग्गा ने सिख इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया की 411 वर्ष पूर्व धर्म की रक्षा हेतु गुरु जी ने शाहदत दी।
शहीदो के सरताज गुरु अर्जुन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर गर्म तवे पर बैठा कर जिंदा शहीद कर दिया गया था। गरमी के मौसम में हुई इस शहादत को ध्यान में रखते हैं लोगो में चने और ठंडा शरबत पिलाया जाता है।
गरम तवे पर बैठा कर भी गुरुजी खा रहे थे। तेरा किया मीठा लगे हर नाम, पदार्थ नानक मांगे। मौक पर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, विजय बग्गा, गुरपाल सिंह, सुरेश प्रभाकर, गुरदेव सिंह, विकास शर्मा, हरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, जगदीश सिंह, करमजीत सिंह, पम्मी सिंह एवं सिक्ख परिवार मौजूद थे।














