Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : साइबर अपराधियों की खैर नहीं है हर तरफ से दबोचे जा रहे हैं कहीं न कहीं से पुलिस को सुराग मिल जाती है और साइबर अपराधियों की सुनिश्चित रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है । बताते चलें पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली उनके अनुसार कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह द्वारा किया गया कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलटॉड एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा में छापामारी कर साइबर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। 01- दिवाकर दास उम्र 20 वर्ष पिता फुलो दास ग्राम सुखलटॉड थाना कर्माटांड़ 02- मुकेश मंडल उम्र 24 वर्ष पिता बिंदु मंडल ग्राम मोहली झिलुवा थाना नारायणपुर रंगे हाथ साइबर अपराध करते पकड़े गए। वहीं 03- किशोर मंडल पिता पिता बिंदु मंडल ग्राम मोहली झिलुवा घटनास्थल से फरार हो गए । इस संबंध में 3 लोगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 27/22 दिनांक 13/06/2022 धारा 414/419/420/467/468/471/120(B) भा.द.वि एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। उनके पास से 15 मोबाइल 27 सिम कार्ड 02 पासबुक 01 चेक बुक 05 एटीएम कार्ड 01 आधार कार्ड की बरामदगी हुई है गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है एवं भागे हुए अपराधी के विरोध छापामारी जारी है !