Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गया में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया, साइबर सुरक्षा पर जागरूकता पर जोर

ओम प्रकाश शर्मा, गया: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मंगलवार को जिला सूचना विज्ञान केंद्र, गया द्वारा सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। इस वर्ष यह दिवस “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” थीम के तहत 11 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग को बढ़ावा देना था, विशेष रूप से बच्चों और युवाओं के बीच।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (विशेष) अनुग्रह नारायण सिंह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (विशेष) अनुग्रह नारायण सिंह रहे, जिनका स्वागत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विवेक कुमार और अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्राइवेसी पर जोर
स्वागत भाषण में डीआईओ विवेक कुमार ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। वहीं, विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। इसलिए, इस दिवस के जरिए लोगों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्राइवेसी के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सराहनीय
कार्यक्रम के अंत में अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे वर्कशॉप और जागरूकता अभियान प्रभावी साबित होंगे।

इस अवसर पर असित राज, पियूष रंजन, परविंदर कुमार, शिवेंद्र कुमार मालवीय, प्रीतम कुमार, राजन कुमार, निरंजन कुमार, अश्विनी पाठक, राजेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

साइबर सुरक्षा जागरूकता की दिशा में प्रभावी पहल
सुरक्षित इंटरनेट दिवस का यह आयोजन डिजिटल सुरक्षा और इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी और इंटरनेट एथिक्स पर जागरूकता फैलाने के लिए वर्कशॉप और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए।