ओम प्रकाश शर्मा : गया, 19 अगस्त २०२4: गया जिला में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत, सभी अंचलों के पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रैयतों से उनकी भूमि संबंधित दस्तावेज़ों, जैसे स्वघोषणा (प्रपत्र-2) और वंशावली (प्रपत्र-3 (1)) की प्राप्ति सुनिश्चित करना है। इस प्रक्रिया को और सरल एवं सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर ही इन दस्तावेजों के जमा की व्यवस्था की है, जिससे रैयतों को अपने कागजात जमा करने के लिए अंचल कार्यालय या शिविर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पंचायत स्तर पर दस्तावेज़ जमा की सुविधा
विशेष सर्वेक्षण अमीन द्वारा संबंधित पंचायतों में रैयतों से स्वघोषणा और वंशावली दस्तावेज़ सीधे पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, या सामुदायिक भवन में प्राप्त किए जा रहे हैं। रैयत 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच अपने राजस्व ग्राम के लिए निर्धारित तिथि को अपने कागजात अमीन के पास जमा कर सकते हैं और प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
दस्तावेज़ प्राप्ति की विस्तृत जानकारी
रैयतों द्वारा जमा किए जाने वाले स्वघोषणा (प्रपत्र-2) और वंशावली (प्रपत्र-3 (1)) संबंधित पंचायतों में अमीन के पास उपलब्ध होंगे। यदि रैयत चाहे, तो वे इन प्रपत्रों को स्थानीय स्तर पर स्थित फोटो स्टेट की दुकानों से भी प्राप्त कर सकते हैं और उसे भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, आवश्यकतानुसार रैयत इन दस्तावेज़ों को शिविर कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन दस्तावेज़ जमा का विकल्प भी उपलब्ध
जो रैयत ऑनलाइन माध्यम से अपने दस्तावेज जमा करना चाहते हैं, वे निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन रैयतों के लिए है जो समय की बचत करना चाहते हैं और डिजिटल माध्यम का उपयोग करने में सहज हैं।
गया जिला प्रशासन ने रैयतों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने दस्तावेज़ जमा करें ताकि विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।














