ओम शर्मा ,गया, 13 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गया जिले में अफीम की अवैध खेती, खनन, भूमि विवाद, मद्द निषेध, और अन्य संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने शेरघाटी अनुमंडल में अफीम की खेती के विनष्टीकरण हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद को नोडल बनाकर ड्रोन सर्वेक्षण और जीपीएस फोटो के माध्यम से जमीन मालिकों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा। अफीम की खेती वाले सरकारी और वन विभाग की जमीन पर टीम वर्क के माध्यम से कार्रवाई करने और अफीम नष्ट करने के लिए जेसीबी व अन्य उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए।
खनन विभाग की समीक्षा में अनियमित खनन पर रोक लगाने और नियमित छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। भूमि विवाद मामलों में अतिक्रमण हटाने और जनता दरबार में प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने की बात कही गई।
डोभी चेक पोस्ट पर सतत निगरानी और सीसीटीवी की जांच के निर्देश दिए गए। मद्द निषेध विभाग को शराब विनष्टीकरण में तेजी लाने और पूर्व में पारित आदेशों को लागू करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।













