BHARATTV.NEWS: ओम प्रकाश शर्मा, गया, 4 नवंबर: आज भारतीय महिला हॉकी टीम का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। वूमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने टीम का स्वागत किया।
डीएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर भारतीय टीम पहुंच चुकी है, जबकि अन्य देशों की चार टीमें पटना पहुंचेंगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, और थाइलैंड की टीमें शामिल हो रही हैं। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था बोधगया के विभिन्न होटलों में की गई है, जहां वे 15 दिनों तक रुकेंगी। भारत और दक्षिण कोरिया की टीमें हयात होटल में ठहरेंगी, जबकि चीन, जापान, मलेशिया और थाइलैंड की टीमों के लिए एयरपोर्ट स्थित बुद्धा रिसॉर्ट में विशेष व्यवस्था की गई है।
एसएसपी ने बताया कि राजगीर में आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का मूवमेंट गया से बोधगया तक एनएच 82 पर होगा। सुरक्षा और यातायात के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के स्वागत में महाबोधि मंदिर और आसपास के क्षेत्र को सजाया गया है, साथ ही टीमों के गुजरने वाले मार्ग पर छह तोरणद्वार बनाए गए हैं। टूर्नामेंट का शुभंकर ‘गुड़िया’ का कटआउट भी प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का प्रसारण लाइव किया जाएगा।
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि वूमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी के आयोजन से बिहार के खेल मानचित्र पर एक नई पहचान बनेगी। राजगीर में पहली बार इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो रहा है, जो न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। इस आयोजन के माध्यम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि हजारों खेल प्रेमी और दर्शक बिहार के सांस्कृतिक धरोहरों का अनुभव करने यहां पहुंचेंगे।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बोधगया में विभिन्न दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई गई हैं। महाबोधि मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है, जो खिलाड़ियों और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बनेगा। डीएम ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है, और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस बल ने मिलकर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण प्रदान करने का संकल्प लिया। साथ ही, टूर्नामेंट के दौरान स्थानीय युवाओं के लिए भी कई प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन होगा ताकि वे खेल के प्रति जागरूक हो सकें।













