Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

खेत में चर रही गाय विद्युत स्पर्शाघात से मरी

BHARATTV.NEWS;CHITRA: देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के बरमसोली गांव स्थित खेत में मंगलवार को सतीश महतो की गाय चर रही थी। इसी दौरान चितरा फीडर की 11 हजार केवी की तार के चपेट में आ गई। घटनास्थल पर ही गाय की मौत हो गई। गाय मरने की घटना जंगल की आग की तरह फैली। देखते ही देखते अनेक लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सबों ने विद्युत विभाग की जमकर कोसा। मांग की गई कि विभाग नुकसान की क्षतिपूर्ति करें।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके गांव से होकर गुजरने वाली तार जर्जर हो गई है। यह टूट कर नीचे गिरी थी कि गाय इससे स्पर्श कर गई। घटना लगभग 12 बजे की है। पीडित किसान सतीश ने बताया कि उनकी दुधारू गाय मर जाने से उन्हें काफी क्षति हुई। इसकी सूचना विद्युत विभाग सारठ को दे दी गई है। इस संबंध में नवनिर्वाचित ठाढ़ी पंचायत की मुखिया रेखा देवी व उनके पति पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता ने बताया कि विद्युत की तार लोहे की है और काफी पुरानी हो गई है। जान माल की सुरक्षा के लिए इसे बदलना अति आवश्यक हो गया है। विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान दें। पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देकर उन्हें नुकसान से उबारें।