Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

खुशबू सिंह बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी अधिकारी, राकेश लाल ने किया सम्मानित

BHARATTV.NEWS,मिहिजाम: कांगोई समुदाय भवन के पास रहने वाली झारखण्ड जन जागृति मंच के सहयोगी एवं शुभचिंतक बिंदेश्वर सिंह की सुपुत्री खुशबू सिंह के (BPSC) बीपीएससी परीक्षा पास कर अधिकारी के रूप मे बिहार सरकार में चयन होने के अवसर पर मंच के संयोजक राकेश लाल ने पुष्प गुच्छ देकर खुशबू सिंह को सम्मानित किए।वहीं राकेश लाल ने कहा कि खुशबू सिंह के साथ साथ इनके माता पिता एवं परिवार को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने घर में पढ़ाई का ऐसा माहौल बनाया एवं लगातार अपने बच्चे का शिक्षा दीक्षा का खयाल रखा।
खुशबू सिंह ने अपने अथक परिश्रम एवं लगन से यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिकारी बनी है इससे मिहिजाम का गौरव बढ़ा है।। अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपने परिवार एवं समाज के साथ साथ मिहिजाम का भी नाम रौशन किया इसके लिए खुशबू सिंह को बहुत बहुत बधाई, झारखण्ड जन जागृति मंच इनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करती है।
ज्ञात हो कि खुशबू सिंह कि प्रारंभिक शिक्षा चित्तरंजन रेलवे की प्राथमिक विद्यालय एवं डी वी गर्ल्स हाई स्कूल से हुई, साथ ही इन्होंने स्नातक भी धनबाद एस एस एल एन टी कॉलेज से पास किया। खुशबू सिंह ने कहा कि वे आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी एवं यूपीएससी परीक्षा अच्छे रैंक से पास करना इनका लक्ष्य है। खुशबू सिंह बिहार सरकार में नगर विकास विभाग के अन्तर्गत लोक स्वक्षता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के रूप में योगदान देंगी। इस अवसर पर खुशबू के माता पिता, भाई बहन के अलावे मंच के कार्यकर्त्ता किशन लाल मिर्धा, विश्वनाथ शर्मा, सरफराज नवाज, श्रीमन श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।