Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

खांटू श्याम बाबा की निकली निशान यात्रा

बैंड बाजों पर बज रहे भक्ति गीतों पर महिला-पुरुष श्रद्धालु जमकर झूमे

WWW.BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। श्याम भक्त मंडली मिहिजाम द्वारा शहर में रविवार सुबह निकली श्री खाटू श्याम बाबा की निसान यात्रा में श्री खाटू श्याम के जयकारे गूंजे। वहीं बैंड बाजों पर बज रहे भक्ति गीतों पर महिला-पुरुष श्रद्धालु जमकर झूमे। हटिया स्थित मधु मंदिर से निसान शोभायात्रा प्रारंभ हुई।

निसान शोभायात्रा पी बनर्जी रोड होते, मुख्य बाजार के स्टेशन रोड पहुंची। निसान यात्रा में भक्ति गीतों पर श्रीराधा कृष्ण बने कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। निसान यात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथों में पीले रंग की जयश्री श्याम लिखी हुई धर्म पताकाएं ली हुई थी।

पताकाओं के साथ निकली शोभायात्रा ने लोगों को मनमोह लिया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं व विभिन्न संगठनों ने यात्रा का स्वागत सत्कार किया। REPORT PANKAJ