Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

खनन अधिकारी व टिफिन ट्रक चालक के बीच गरमाया माहौल हुआ ठंडा

BHARATTV.NEWS CHITRA(देवघर): एसपी माइंस कांटा घर में खाली व कोयला लदा हुआ डंपरों में आगे वजन कराने होड़ मची हुई थी। इस पर हस्तक्षेप करने शनिवार को खनन अधिकारी आरके झा व टिफिन ट्रक चालकों के बीच नोकझोंक हो गई । मामला थाने तक पहुंचता इसके पूर्व ही बीच-बचाव कर विधायक रणधीर सिंह ने गरमाया हुआ माहौल शांत कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस से जामताड़ा रेल हेड कोयला संप्रेषण के कार्य में लगे टिफिन ट्रक चालकों के बीच आगे वजन कराने की होड़ मची हुई थी। इस पर खनन अधिकारी झा ने हस्तक्षेप कर दिया। उनका इस मामले में हस्तक्षेप करना चालकों एवं टिफिन ट्रक मालिकों को रास नहीं आया। जिससे वे उन्हीं से उलझ पड़े। मामला तूल पकड़ने लगा ।चालकों और अधिकारी के बीच नोकझोंक होने लगी। इस कारण माहौल गरमाने लगा। मामला आगे बढ़ता देख कांटा घर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने दोनों पक्षों के बीच आकर तत्काल इस पर विराम लगा दिया । लेकिन यह मामला थाना जाने ही वाला था कि इसकी सूचना विधायक रणधीर सिंह को मिली। उन्होंने दोनों पक्षों को अतिथि शाला के समीप बुलाया। सबों की बातें गंभीरता से सुनी। टिफिन ट्रक चालकों व मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत आगे नहीं करें। वरना दंडित होंगे। खनन अधिकारी झा को भी कहा आपस में लड़ाई का सीधा प्रभाव कोयला संप्रेषण पर पड़ेगा। इस समय संप्रेषण को प्रभावित करना बुद्धिमानी का कार्य नहीं है। इसीलिए समझदारी के साथ कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि थाना मैं मामला ले जाने से बेहतर है कि आप दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लें। इस सुझाव को उन्होंने मान लिया। लिहाजा दोनों पक्ष के बीच गरमाया माहौल ठंडा पड़ गया। मौके पर अभिकर्ता विंध्याचल सिंह,सिक्योरिटी अधिकारी के अलावे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, सुकुमार मंडल,नरेश चंद्र महतो के अलावे दर्जनों की संख्या में टिफिन ट्रक मालिक एवं चालक उपस्थित थे।