जामताड़ा (फतेहपुर): नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र में स्थित चापुड़िया टावर चौक से शिमलबाड़ी गांव तक लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो कल 8 फरवरी को करेंगे।इसकी जानकारी देते हुए झामुमो जिला सचिव परेश यादव ने कही। परेश यादव नया नया झामुमो के जिला महासचिव सचिव ब है। वे काफी खुश और उत्साहित हैं कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में था।इसकी मरम्मती हेतु क्ई गांवों की जनता मांग कर रही थी जो अब मांग पुरी होने वाली है।
ज्ञात रहे यह सड़क चापुड़िया टावर चौक से चल कर विन्दापाथर थाना तक जाती है। क्षेत्र की जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने को अथवा न्याय पाने के लिए थाना विन्दापाथर आना जाना इसी सड़क से करते हैं। यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह बामनकानाली,मैझलाडीह,बरसतिया,हरिनादह,शिमलबाड़ी,पुतलजोर आदि गांवों से गुजरती है।यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क को चापुड़ीया गांव के टावर चौक पर जोड़ती है। जनता की चिर लम्बित मांग को ध्यान में रखते हुए इसकी मरम्मती की जा रही है। जिसका शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो करेंगे।
ज्ञात रहे यह शिलान्यास आज ही सात फरवरी को होने का कार्यक्रम था लेकिन महान गायिका भारत रत्न प्राप्त तला मंगेशकर के निधन से राष्ट्रीय शोक दिवस मनाते हुए यह कार्यक्रम टाल दिया गया है। इसकी जानकारी विधायक के निजी सचिव ने दी और कहा कि कल आठ फरवरी को यह शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा।
“क्षेत्र विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष कल 8 फरवरी को करेंगे चार किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास”















