BHARATTV.NEWS,CHITRA: पश्चिम बंगाल के ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डिशरगढ़) की शताक्षी महिला मंडल स्थानीय शाखा की तरफ से संताल परगना क्षेत्रीय खान समूह के मुख्य द्वार के बगल में शुक्रवार को प्याऊ केंद्र का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष मेनका ने संगठन के सदस्यों के साथ किया।
जानकारी हो कि उक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष पुष्पिता पांडा व चंदा गुप्ता के निर्देश के आलोक में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया। कोलियरी के इतिहास में यह पहली बार नेक कार्य हुआ है कि प्यासे को शुद्ध जल पिलाने की व्यवस्था की गई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष मेनका ने कहा कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग कड़ी प्यास महसूस करते हैं। शीतल जल,चना, गुड़, सत्तू के शरबत से भूखे प्यासे लोगों को सेवा किया जाए तो उन्हें काफी राहत होगी। सेवा भाव से चलाए जा रहे इस कार्य से संगठन के सदस्यों को भी अच्छा लगेघा । कारण सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर अभिलाषा राय, पुष्पा पांडेय, गीता गगराई, सुमन देवी, सवेरा प्रवीण, प्रीति कुमारी, अभिकर्ता आरएस चौधरी, क्षेत्रीय कार्यपालक अभियंता राजेश्वर सिंह, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रुपेश मिश्रा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संखा साहा, जय नंदन सिंह, नवल सिंह, उदय सिंह व अन्य मौजूद थे।






