Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

क्षमता से अधिक सरिया लदा ट्रक डीटीओ ने पकड़ा

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।पश्चिम बंगाल के सालानपुर से देवघर जा रहे एक 14 पहिया ट्रक को सोमवार को जामताड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी ने क्षमता से अधिक सरिया लादने के आरोप में पकड़ा। मिहिजाम पुलिस को मदद से कांगोई चेक नाका पर ट्रक संख्या बीआर50जीएफ/8862 पर 70 टन सरिया लोड था। जिसके खिलाफ मोटर वेहिकल एक्ट 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।