Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

क्रिसमस पर लोगो ने दिया प्रेम, भाईचारा और प्रकाश का संदेश

WWW.BHARATTV.NEWS, CHITTARANJAN: यीशु मसीह के जन्म क्रिसमस के अवसर पर लोगो ने प्रेम, भाईचारा, शांति औऱ प्रकाश का संदेश दिया। आकर्षक रूप से सजे बडोलीगढ़ सन्त पीटर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी।
पास्टर केबी खलखो ने कहा कि जगत की ज्योति जीवित और सच्चा परमेश्वर का पुत्र यीशु मसीह ही है। जो उसपर विश्वास कर अपने गुनाहों से तौबा कर लेगा वही उद्धार पायेगा। पूरी मानव जाति ने पाप किया है इश्लिये परमेस्वर हमसे रुष्ट हुआ। मानव से परमेस्वर की संगति के लिए ही यीशु मसीह स्वर्ग राज छोड़कर हमारे लिए पृथ्वी पर आया। उनके साथ जो चला उसने अनंत जीवन पाया और उसका उद्धार हुआ। पर आज भी बहुतेरे ऐसे लोग हैं जो विस्वास नही करते हैं और अपने गुनाहों की माफी के लिए जगह जगह भटक रहे हैं।

क्रिसमस इवनिंग पर सिवाईएफ के बच्चों ने कैंडल जलाकर दिया प्रकाश, शांति और प्रेम का संदेश, सांता क्लॉज ने सड़को पर बांटे गिफ्ट

चैपल ऑफ यूथ फाउंडेशन, चित्तरंजन ने क्रिसमस इवनिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर हाथों में कैंडल लिए बच्चों के साथ सांता क्लॉज ने सड़को पर निकल कर, केरोल गाये, चॉकलेट बांटे और ईशु मसीह के जन्म का सुसमाचार सुनाया। और शांति, प्रेम, प्रकाश का संदेश दिया।
इस अवसर पर अयोजित प्रार्थना सभा मे सिस्टर वर्षा ने कहा कि यीशु मसीह सारे जगत के सभी जाति के लोगो मे प्रेम और शांति का संदेश देने जन्मे थे। और हमारे पापों के लिए वे सूली पर चढ़ाए गए।


कुछ लोग यीशु मसीह के जन्म दिवस पर शराब जैसे चीजो को जोड़ते हैं, बाइबिल बताती है कि ये पाप है। जिस पाप के लिए परमेस्वर के इकलौते पुत्र यीशु ने बलिदान दिया। लेकिन आज भी कुछ लोगो को उनकी बात समझ मे नही आई है। याद रखे पापकी मजदूरी मृत्यु है। और मृत्यु से हमे उद्धार और अनंत जीवन की ओर सिर्फ यीशु मसीह ही ले जा सकते हैं। और इसके लिए हमे अपने सभी पापो से मन फिराकर प्रेम शांति के मार्ग पर चलना है। तभी हम मानवजाति का उद्धार होगा। report pankaj