BHARATTV.NEWS: ।चित्तरंजन : क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए पश्चिम बंगाल औऱ झारखंड की सीमा पर बंगाल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पश्चिम बर्दवान जिले के साथ-साथ आसनसोल विभिन्न राज्य से पर्यटकों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधि बढ़ा दी गई है। क्रिसमस से पहले शुक्रवार को बंगाल-झारखंड सीमा पर कुल्टी थाना के डीबुडीह-मैथन चेक पोस्ट पर पुलिस की सक्रियता देखी जा सकती है। विभिन्न वाहनों को खड़ा कर चेक किया गया। कार की डिक्की से लेकर बाइक की डिक्की तक चेक किये जा रहे है। कुलटी थाने के ट्रैफिक गार्ड के साथ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने कई वाहनों को रोका और तलाशी ली। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पश्चिम) अभिषेक मोदी ने कहा कि पश्चिम जोन क्षेत्र के पिकनिक स्थलों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। सीमा क्षेत्र में पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिकनिक या पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए अलग-अलग जगहों से आने वाले लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।














