Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

क्या भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता मिथुन चकवर्ती के नाम से फर्जी ट्वीटर एकाउंट खोला गया ?

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS: आज ही बाॅलीबुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के नाम से एक ट्वीटर एकाउंट खोला गया पता नहीं यह मिथुन चक्रवर्ती अभिनेता की असली एकाउंट है या नहीं। लेकिन इस एकाउंट पर जो बातंे शेयर की गयी वह पढ़िये – उन्होने कहा- आपका बहुत बहुत आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी जो आज मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया।


” राकेश टिकैत भी 13 तारीख को बंगाल जाएंगे अबे क्या लगता है बंगाली इतने खाली है कि तुझे भी सुनने आएंगे खुद को मोदी न समझ. अगर ममता दीदी बंगाल कि बेटी है तो मै भी बंगाल का बेटा हूं । टीएमसी में रहते.रहते घुटन हो रही थी। धीरे.धीरे बंगाल को कब्जा किया जा रहा था सोचा कि क्यों ना हिंदूवादी राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ही ज्वाइन की जाए और हम बंगाल को कश्मीर नहीं बनने देंगे।

वक्त आ गया है कि अनुच्छेद 30 को हटाया जाए ताकि भारत के विद्यालयों में गीता, रामायण और सनातन धर्म संस्कृति की शिक्षा भी दी जा सके सहमत है तो। हमें बंगाल में ममता को हराना है यदि बंगाल में ममता की सरकार बनी तो उसने वादा किया है कि वह बंगाल को कश्मीर बना देगी और हम बंगाल को कश्मीर बनने नहीं देंगे। मैं भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से देश हित के लिए कार्य करना चाहता हूं और आज भाजपा में शामिल होकर मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे आज के दिन का कई महीनों से इंतजार था। मैं बहुत दिन से सोच रहा था कि अब मैं भगवा में रंग जाऊ। ंमैं भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से देश हित के लिए कार्य करना चाहता हूं और आज भाजपा में शामिल होकर मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। मैं दिल से बंगाली हूं, बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली हैण् मैं जो बोलता हूं वो करता हूं। पहली बार बंगाल की जनता का अपार समर्थन दिखा है जब तृणमूल कांग्रेस में था तब इतना देखने को नहीं मिला”।