Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोरोना वायरस से निवारण के सम्बन्ध में चित्तरंजन में स्वस्थ विभाग द्वारा कार्यक्रम

कोरोना वायरस से निवारण के सम्बन्ध में चित्तरंजन में स्वस्थ विभाग द्वारा  सुन्कादर पहाड़ी नार्थ के हेल्थ यूनिट में  दिनांक 21-३-20  को तथा दनकुनी इकाई द्वारा इस पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना
चिरेका कर्मियों के लिए (COVID-19) पर विशेष संदेश
इस समय सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। आशा है आप भी अपने एवं अपने परिवार के लिए चिंतित होंगे। इस कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु निम्नलिखित सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
• कुछ भी खाने अथवा आंख, नाक, मुंह या चेहरे पर हाथ लगाने से पहले कम से कम 30 सेकंड तक आगे और पीछे साबुन या हैंड सैनिटाइजर से हाथ धोएं।
• छिकते या खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशू/रुमाल/बाहों से ढके। ऐसी अवस्था में अन्य लोगों से अलग रहे।
• जिन व्यक्तियों में सर्दी और फ्लू के लक्षण हो, उनसे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। इस प्रकार के व्यक्तियों को अलग रहने को कहें।
• मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने से परहेज करें|
• नमक मिले पानी से गरारे करें एवं पीने में गर्म पानी का ही उपयोग करें।
• गुटखा, सिगरेट, बीड़ी इत्यादि का सेवन बंद कर दें क्योंकि कोरोना वायरस फेफड़े पर आक्रमण करता है|
• भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, बाजार इत्यादि में जाने से बचे।
• चितरंजन रेलइंजन कारखाना/चितरंजन तथा दानकुनी में कार्यरत समस्त कर्मचारी गण अपने साथ रेलवे पहचान पत्र अवश्य रखें। बिना वैध पहचान पत्र के कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
• चितरंजन रेलइंजन कारखाना/चितरंजन तथा दानकुनी में कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है तथा इसमे सहयोग करे |
• सभी कर्मचारी कार्य के दौरान एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। किसी भी मुद्दे पर चर्चा करते हुए 4 से अधिक कर्मचारी एकत्रित ना हो।
• जहां-तहां ना थूके | कार्यालय में थूकने पर ₹500 के जुर्माने के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी |
• कोरोना के कोई भी लक्षण आप या आपके परिवार के सदस्य पर दिखाई देने पर इसे छुपाए नहीं एवं तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
• दिनांक 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक “जनता कर्फ्यू” के दौरान चिरेका के सभी स्थलों, बाजार,खेल मैदान,सिनेमा घरों तथा आवागमन की सुविधा पर अंकुश रहेगा | सभी से अनुरोध है कि प्रशासन की सहायता करे और “जनता कर्फ्यू” का पालन करें ।

दिनांक : 21.03.2020 उप महाप्रबंधक एवं नोडल पदाधिकारी