संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के दिशा-निर्देश दिए

नारायणपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है। और कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। समय-समय पर सेनिटाइजर का उपयोग भी करते रहेें ऐसे में कमलडीह के गांव निवासी के द्वारा सभी के सुरक्षा करने के लिए महादेव से प्रार्थना किया गया था।और महा मृतुन्जय चंडी पाठ कर मन्नत किया गया था कि गांव व आसपास के सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और जो बाहर हैं वह भी सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच जाय एवं आगे आने वाले दिनों में बाबा इस कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रखें। इसीलिए आज ग्रामीणों द्वारा कमलडीह में चंडी पाठ का आयोजन किया जिसमें गिरिडीह के आहेलियापुर से आये हुए पंडित भास्कर पाठक, मुख्य पुजारी विजय रवानी, अनु देवी, सपना देवी, राजीव रावानी, बरुण रावानी, राजेन्द्र प्रसाद रावानी, लक्ष्मि देवी, राम सिंह। आदि उपस्थित थे।















