Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोरोना काल के दौरान चितरंजन के सिमजुरी में 50 लोगों ने किया रक्तदान

श्री श्री राम कृष्ण मंदिर सोसाइटी के परिसर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन

ओम प्रकाश शर्मा चित्तरंजन। क्षेत्र के उप.वार्डन उमेश मंडल ने रविवार को चित्तरंजन के सिमजूरी में श्री श्री राम कृष्ण मंदिर सोसाइटी के परिसर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रुमेली दास, अमित चक्रवर्ती, एचडी माइती, पीएन सिंह, आरपी दास, गौतम सरकार, सत्यनारायण मंडल, बीबी मंडल और कई अन्य उपस्थित थे। वेस्ट बर्दवान जिला ब्लड बैंक आसनसोल द्वारा रक्त एकत्र किया गया था। शिविर में कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान के सम्बंध में उमेश मंडल ने कहा कि हर दूसरे सेकेण्ड में किसी न किसी को खून की आवश्‍यकता होती है। आपका खून एक समय में एक से अधिक जिंदगियाँ बचाने में सहायता करता है। दुर्घटनाग्रस्‍त, पीड़ित, अविकसित बच्‍चे, जटिल ऑपरेशन से गुजर रहे मरीजों को प्र्याप्त खून की आवश्‍यकता होती है, जहाँ जाँच के बाद आपका खून प्रत्‍यक्ष तौर पर इस्‍तेमाल होता है। मानसिक आघात, रक्त की कमी और अन्‍य शल्य चिकित्सा के लिए मरीजों को केवल लाल रक्‍त कणिकाओं की आवश्‍यकता होती है जो आपके खून से अलग होती हैं।

रक्‍तदान के लिए सुझाव


रक्‍तदान करने से 3 घंटे पहले पौष्टिक भोजन लें।
रक्‍तदान के बाद दिये जाने वाले नाश्‍ते को स्‍वीकार करें इसे लेना महत्‍वपूर्ण है। इसके बाद आपको अच्‍छे खाने की सलाह दी जाती है।
रक्‍तदान से पहले धूम्रपान न करें। रक्‍तदान के 3 घंटे बाद आप धूम्रपान कर सकते हैं।
यदि 48 घंटे पहले आपने एल्‍कोहल लिया हो तो आप रक्‍तदान करने के लिए योग्‍य नहीं होंगे।