रूपनारायणपुर। वेस्ट बंगाल तृएामूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन चित्तरंजन सर्कल की ओर से शुक्रवार को रूपनारायणपुर एक कानफेरेन्स हाॅल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक ने बताया कि कोरोनाकाल में अस्पतालों में रक्त की कमी महसूस की जा रही है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार, शिक्षक संध के चित्तरंजन सर्कल के अध्यक्ष अनुप घोषाल, कार्यकारी अध्यक्ष देवदास माजी, विपल्व मंडल, रानू रॉय, भोला सिंह, मोहम्मद अरमान आदि मौजूद थे।
















