Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोई भी रेलवे लाइन के बीच ना आए खाद्यवाही और पार्सल ट्रेन सेवाओं का हो रहा परिचालन

विभिन्न स्टेशन परिसरों में असहाय लोगों को रात का भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी

आसनसोल। कोविड-19 की महामारी के प्रसार को रोकने हेतु देशभर में लागू चरणबद्ध लाॅकडाउन के बाद से ही भारतीय रेल भूख से त्रस्त गरीब लोगों को बचाने के प्रयास में समग्र रूप से प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल भी निस्वार्थ भाव व स्वेच्छा से अपने विभिन्न स्टेशनों भर में जरूरतमंद भूखे और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हुए अथक रूप से लोकहित के काम में लगा हुआ है। आज 08.05.2020 को बराकर, दजसुमका, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर लगभग 460 जरूरतमंद लोगों के बीच दिन का भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशन परसरों में 200 असहाय लोगों को रात का भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी भी की जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानीपरक उपायों के साथ सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों के पालन पर भी समुचित ध्यान रखा जा रहा है।
संकट की इस घड़ी में अत्यावश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के अटूट प्रयास में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल रात-दिन (24×7) फ्रेट ट्रेनों को चलाने और लोडिंग अनलोडिंग के काम में लगाा हुआ है। विगत दिन (07.05.2020 को) आसनसोल मंडल ने अपने विभिन्न गुड्स डीपो में 38 फ्रेट रेकों को लोडध्अनलोड करने के कार्य किया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है रू

■ लोडिंग रू 18 रेक
कोयला – 16 रेक
स्टील – 2 रेक
■ अनलोडिंग रू 20 रेक
कोयला – 14 रेक
क्लिंकर – 3 रेक
सीमेंट – 2 रेक
फर्टिलाइजर – 1 रेक
समस्त लोडिंगध्अनलोडिंग स्थलों पर कार्य के दौरान मजदूरों एवं अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही डीपो का भी नियमित समय पर सैनिटाइजेशन किया जाता है।

यद्यपि समूचे भारतीय रेलों पर यात्री सेवा निलंबित है, तथापि खाद्यवाही ट्रेनों और पार्सल ट्रेन सेवाओं का परिचालन पूरे देशभर में किया जा रहा है। अतएव, हमारी ओर से अपील है कि कोई भी रेलवे लाइन के बीच ना आए। यह घातक हो सकता है।