Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोई भी अहर्ताधारी लाभुक शिविर से खाली हाथ ना लौटें, सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त

JAMTARA: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आज से शुभारंभ, आगामी 26 दिसंबर तक चलेगा यह कार्यक्रम. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज नाला प्रखंड अंतर्गत नलहटी, नाला में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया स्टॉल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से पूछी परेशानी; निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन आज दिनांक 24.11.2023 को जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के नलहटी, नाला में आयोजित शिविर का निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने किया।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का बारी बारी से किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

नलहटी, नाला में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्टालों का बारी बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को फोकस्ड एरिया के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, विभिन्न प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा से जुड़े आवेदन को प्राथमिकता के तौर पर संग्रहण करने एवं जितने भी आवेदन आज आए हैं, उसे पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया साथ ही फोकस्ड एरिया के अतिरिक्त बेनेफिसियरी ओरिएंटेड योजनाओं यथा सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रमाधन पोर्टल पर श्रमिक पंजीकरण सहित अन्य योजनाओं के आवेदन को लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी अन्य समस्याओं पर भी आवेदन लेकर त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक प्रयास करें।उपायुक्त ने कहा कि स्टॉल में आने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी दें, लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं, उसकी सारी जानकारी विस्तार से बताएं।

वहीं स्टॉल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा कई सारे लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

सरकार आमलोगों के हित में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं आप लोग इसका अवश्य लाभ उठाएं

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोगों से मिलकर कहा कि सरकार लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों के हित के लिए संचालित कर रही है। इसका लाभ आप लोग जरूर उठाएं। अपने अहर्ता के अनुसार आवेदन जरूर करें। आज सरकार व प्रशासन आपके दरवाजे तक आई है, इसका लाभ उठाएं एवं अन्य जरुरतमंदों को भी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें। सभी पंचायतों में इसका आयोजन किया जाएगा ताकि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जा सके। आप अपनी परेशानी निःसंकोच हमारे पास रखें, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आपकी समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा। मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र, बीडीओ नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी, अंचल अधिकारी श्री किशोरी यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।